बाल-मंदिर परिवार

हमारे सम्मान्य समर्थक

बुधवार, 15 जून 2011

क्या करें ?-डा. सुरेन्द्र विक्रम


बाल गीत : डा. सुरेन्द्र विक्रम 
हो गयी मुश्किल पढाई , क्या करें ,
पुस्तकों की बाढ़ आई , क्या करें ?
क्या मजे थे , नर्सरी-के.जी. के दिन ,
उन दिनों की याद आई क्या करें ?
खेलने जाते थे बस्ता फेंककर ,
सोचकर आती रुलाई , क्या करें ?
कल हुआ था टेस्ट , दस में दो मिले ,
हो रही है जग हँसाई ,क्या करें ?
क्यों मिले हैं अंक इतने कम , कहो , 
पूछते हैं ताऊ- ताई , क्या करें ?
हर विषय रटना है चाहें जो भी हो , 
कुछ नहीं देता सुझाई , क्या करें ?
अब परीक्षा से ही डर लगने लगा है ,
 अकल भी लगती पराई, क्या करें ?
नींद कोसो दूर है , आँखे खुलीं ,
 पुतलियों में धुंध छाई , क्या करें ?
किसको छोड़े , क्या पढ़ें  चिंता है ये ,
 तुम ही बोलो मेरे भाई , क्या करें ? 

डा. सुरेन्द्र विक्रम 

हिंदी के सशक्त एवं सक्रिय बाल साहित्यकार तथा  समीक्षक 
जन्म :1 जनवरी , बरोखर , इलाहबाद 
शिक्षा : एम्.ए(हिंदी) ; पी-एच. डी. 
बाल साहित्य  आलोचना की चार पुस्तकों सहित बच्चों के लिए कई पुस्तकें प्रकाशित . 
संपर्क : सी -1245, राजाजीपुरम , लखनऊ 

चित्र साभार : गूगल सर्च 

10 टिप्‍पणियां:

  1. लाज़वाब बाल गीत...बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  2. अरे वाह ! इस कविता की तो अलग ही रवानगी है . बधाई हो

    जवाब देंहटाएं
  3. निश्चय ही यह बहुत ही मजेदार और बाल मन की सच्ची रचना है .
    मैं यह देख कर अत्यंत आह्लादित हूँ कि डा. सुरेन्द्र विक्रम जी की यह कविता बहुत ही पसंद की जा रही है . फेस बुक पर भी कई मित्रों की टिप्पणियाँ आईं हैं और 7 मित्रों ने इसे पसंद किया है . .
    बाल-मंदिर: क्या करें ?-डा. सुरेन्द्र विक्रम
    baal-mandir.blogspot.com
    बच्चों के लिए और उन सबके लिए भी, जो बच्चों से प्यार करते हैं.
    Yesterday at 10:21am · Like · · Share
    Kashvi Kaneri, Rajeev Singh, Adarsh Pandey and 4 others like this.

    Arvind Shukla well said sirji......
    21 hours ago · Like

    Adarsh Pandey wah kya bat hai
    19 hours ago · Like

    Rajeev Singh Apne to purani mgr khubsurt ydo k bhnwr me dhkel diya.acchi lgi
    19 hours ago · Like

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर गीत,बधाई.......

    जवाब देंहटाएं
  5. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी के लिए अग्रिम आभार . बाल-मंदिर के लिए आपके सुझावों/ मार्गदर्शन का भी सादर स्वागत है .