हमको अपनी नानी की कहानी चाहिए
बाल गीत : सुशील ‘सरित’
मीठा-मीठा नारियल का पानी चाहिए,
खेलने को परियों की रानी चाहिए.
आप करते रहिए परमाणु परीक्षण,
हमको अपनी नानी की कहानी चाहिए.
वैज्ञानिक अंकल जी करते नए परीक्षण,
रखिए कभी तो हम सब बच्चों का भी मन.
चाकलेट देने वाले पेड़ चाहिए,
चाँद तक एक रोड जानी चाहिए.
लिखो-लिखो-लिखो मंत्री ताऊ जी को खत,
पार्क में हमारे कभी लगे न टिकट.
रेट आइसक्रीम के हैं इतने बढ़े क्यों?
होनी नहीं ऐसी मनमानी चाहिए.
कंप्यूटर जी-कंप्यूटर जी, कुछ तो बोलिए,
पढ़ने-लिखने का नया रस्ता खोलिए.
बस्ते उठाते-उठाते कंधे दुखते,
आपकी की थोड़ी सी मेहरबानी चाहिए.
वाह बच्चों के दर्द को बहुत अच्छे से व्यक्त किया आपने लेकिन बच्चों के लिये उतनी ही मजेदार है कविता
जवाब देंहटाएंबहुत प्यारी कविता
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर...
जवाब देंहटाएं