बाल गीत : कृष्ण शलभ 
चित्र में : आदित्य अपने नाना के साथ 
नाना  जी के साथ चलेंगे , चलो आज तो मेले में .
नाना  जी के साथ आज सब 
बच्चे मेले जायेंगे .
मेले में जी , सारे बच्चे
 चाट- पकौड़ी खायेंगे . 
तुम भी चलना साथ करोगे क्या तुम बैठ अकेले में ? 
हाँ, हर साल खिलौने वाला 
आता शम्भू गेट पर . 
वहां खिलौने मिल जाते हैं ,
भैया सस्ते रेट पर .
इक-दो लेंगे , हमें कौन से भर कर लाने ठेले में . 
कृष्ण शलभ 
जन्म :18 जुलाई  1945 , नकुड ,सहारनपुर.
बालगीत संग्रह : टिली लिली जहर , ओ मेरी मछली , 
सूरज की चिट्ठी , बचपन एक समंदर (सम्पादित ) 
संपर्क ; नया आवास विकास , सहारनपुर 


 
 
वाह जी . आदित्य का फोटो तो बहुत प्यारा है . कविता भी ....
जवाब देंहटाएं