किशोर कविता : त्रिलोक सिंह ठकुरेला
भगवन ! हमको ऐसा वर दो .
जग के के सारे सद्गुण भर दो .
हम फूलों जैसे मुस्काएँ ,
सब पर प्रेम-सुगंध लुटाएँ .
हम परहित कर ख़ुशी मनाएँ ,
ऐसे भाव ह्रदय में भर दो .
दीपक बनें , लड़ें हम तम से ,
ज्योतिर्मय हो यह जग हम से .
कभी न हम हम घबराएँ गम से .
तन-मन सबल हमारे कर दो .
सत्य मार्ग पर बढ़ते जाएँ ,
सबको ही सन्मार्ग दिखाएँ .
सब मिलकर जीवन-फल पाएँ ,
ऐसा ज्ञान , बुद्धि से भर दो .
त्रिलोक सिंह ठकुरेला
जन्म 01 अक्टूबर 1966 ,नगला मिश्रिया, हाथरस (उत्तर प्रदेश)
प्रकाशन -नया सवेरा (बालगीत संग्रह)
सम्प्रति- उत्तर पश्चिम रेलवे में इंजीनियर
सम्पर्क सूत्र -बंगला संख्या - एल. 99रेलवे चिकित्सालय के सामनेआबूरोड - 307026 (राजस्थान)
मोबा. 9460714267
------------------------------------
चित्र में : बद्रीनाथ धाम
------------------------------------
चित्र में : बद्रीनाथ धाम
प्यारी सी प्रार्थना लिए सुंदर कविता
जवाब देंहटाएंसुंदर रचना।
जवाब देंहटाएं------
जादुई चिकित्सा !
इश्क के जितने थे कीड़े बिलबिला कर आ गये...।
बहुत सुन्दर प्रार्थना
जवाब देंहटाएं