बाल-मंदिर परिवार

हमारे सम्मान्य समर्थक

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

सन्तोष कुमार सिंह की बाल कविता : चकला, बेलन, आटा दें

मम्मी  मैंने   खेला   खेल ।
अब लूँ अपनी रोटी बेल ।।

मुझको   नहीं  पराठा   दें ।
चकला,  बेलन,  आटा दें ।।

और न चकला हो घर पर ।
मैं    बेलूँगी    टेबल   पर ।।

खाऊँगी   बस  दो  रोटी ।
वो  भी  हों  छोटी-छोटी ।।

मम्मी  देख  बनाली  एक ।
इस रोटी को  पहले सेक ।।

मम्मी मन में खुश  हो ली ।
हँसकर  मुझसे यों बोली ।।

दो   ही  अगर   बनाएगी ।
दीदी  फिर क्या खाएगी ?

वह  करती है  तुझे दुलार ।
बना रोटियाँ  पूरी  चार ।
सन्तोष कुमार सिंह
 जन्म - 8 जून 1951
जन्मस्थान - गाँव ततारपुर, पोस्ट सलेमपुर, जिला हाथरस (उ.प्र.)
शिक्षा -  एम.ए. (राजनीति विज्ञान)
डिप्लोमा (इलैक्टीकल)
    स्वतंत्र साहित्य सृजन में रत ।
प्रकाशन :
प्रौढ़ साहित्य की 21पुस्तकें ।
बाल साहित्य की 27 पुस्तकें ।
पुरस्कार एवं सम्मान -
1. पं० रामनारायण शास्त्री अखिल भारतीय कहानी पुरस्कार, इंदौर से ।
2. गीत संग्रह *अनुरंजिका* पर ओंकार लाल शास्त्री, स्मृति पुरस्कार, सलूम्बर (राज०) से ।
3. *मनभावन बाल कहानियाँ* पुस्तक पर पं० हरिप्रसाद पाठक स्मृति पुरस्कार, मथुरा से ।
4. उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ से बाल कहानी संग्रह पर  *झिलमिल मछली गिल्लू कछुआ* पर  40,000/-  रुपये का सोहनलाल द्विवेदी बाल साहित्य सृजन सम्मान ।
5. सूर्यनारायण सूर्यवंशी स्मृति पुरस्कार , भोपाल से ।
6. श्री हरिदास बजाज, *हास्य पुरस्कार* ब्रज कला केन्द्र मथुरा से ।
7. *सृजन सम्मान* विश्वम्भर दास स्मृति समिति, मथुरा से ।
8. *कविश्री सम्मान* अखिल भारतीय कवि सभा दिल्ली से ।
9. *चन्द्र बरदाई सम्मान* क्षत्रिय सेवा समिति, गाजियाबाद (उ.प्र.) से ।
10. *साहित्य सुधाकर मानद उपाधि* साहित्य सेवा मंडल, श्रीनाथद्वारा (राज०) से ।
11. *बाल साहित्य सम्मान* राज कुमार फाउण्डेशन, आकोला,चित्तौड़गढ़ से ।
12. *सारस्वत सम्मान* बिसौली जिला बदायूँ (उ.प्र.) से ।
13. *साहित्य सुधाकर मानद उपाधि* सजल सर्जना समिति, मथुरा से ।
14. *साहित्य गौरव सम्मान* अखिल भारतीय कवि सभा, दिल्ली से ।
15. *कला, साहित्य सेवा सम्मान* संस्कार भारती, मथुरा महानगर से ।
16. *साहित्य शिरोमणि सम्मान* साहित्यिक संस्था कलांजलि, मथुरा से ।
17.गजल संग्रह *परत दर परत सच* के लिए शब्द प्रवाह साहित्यिक संस्था, उज्जैन से ।
18. *एक कुत्ते की अत्मकथा* कहानी पर साहित्य समर्था, जयपुर से पुरस्कार ।
10. इंडियन ऑयल मुख्यालय, दिल्ली से निबंध पर प्रथम पुरस्कार ।
11. साहित्य गौरव सम्मान-2019 - संदर्भ समीक्षा समिति, भीलवाड़ा से ।
12. सलिला बाल साहित्य संस्था, सलूम्बर से श्रेष्ठ यात्रा वृतांत पुरस्कार 
13. उ.प्र. हिंदी संस्थान लखनऊ से रु. 51000/- का जगपति चतुर्वेदी बाल विज्ञान सृजन सम्मान-2019
स्थायी पता -'चित्रनिकेतन', बी45, मोतीकुंज एक्सटेंशन, मथुरा 
मोबाइल नं० - 9456882131

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के लिए अग्रिम आभार . बाल-मंदिर के लिए आपके सुझावों/ मार्गदर्शन का भी सादर स्वागत है .