शिशुगीत : सृष्टि पांडेय
चूहे जी पहुँचे विद्यालय,
लेकर अपना बस्ता।
बच्चे लगे चिढ़ाने कहकर
तेरा बस्ता सस्ता।
मगर न की परवाह, सिर्फ
पढने में ध्यान लगाया।
चूहे जी ने सब बच्चों में
अब्बल नंबर पाया।
सृष्टि
कक्षा 6
जवाहर नवोदय विद्यालय
हथौड़ा बुजुर्ग
शाहजहाँपुर