बाल-मंदिर परिवार

हमारे सम्मान्य समर्थक

मंगलवार, 27 मई 2014

शिवचरण चौहान का बाल गीत : मीठे-मीठे आम.

बाल गीत : शिवचरण चौहान

मुझे बहुत भाते हैं नानी,
मीठे-मीठे आम. 
भर डलिया तू मुझे खिला दे,
लूँगा तेरा नाम. 

बहुत बड़ी बगिया है तेरी,
छोटा मेरा पेट.
और पेट से भी छोटा है,
मेरे मुँह का गेट. 
नहीं करूँ फिर कंजूसी के 
लिए तुझे बदनाम.

न दे टाफी न दे बिस्किट,
दे बस केवल आम.
आम खिलाकर करवा ले तू,
मुझसे सारे काम. 
सिर्फ एक दिन को कर दे तू,
बगिया मेरे नाम. 

शिवचरण चौहान
जन्म : 26 दिसंबर 1965
बच्चों के लिए लम्बे समय से कविताओं का लेखन 
कई पुस्तकें प्रकाशित
संपर्क : कानपुर
मो.  094157 31366

चित्र में आदित्य 

रविवार, 13 अप्रैल 2014

टोपी

कविता- उर्मिला गायकवाड़ 
दादा जी की टोपी भैया ,
अपने सिर पर रखकर।
अपने घर में इधर-उधर फिर, 
खूब  मारता चक्कर।
जो भी मुझको दिखता उसको 
कहता , अजी नमस्ते! 
आप  समझते हमको क्या ?
बतलाओ, हँसते-हँसते। 
उर्मिला गायकवाड
जन्म तिथि १२ फ़रवरी १९७६
 शिक्षा--एम्.ए हिंदी,अंग्रेज़ी
बाल कहानियों पर शोध कार्य  
 अध्यापिका--इंदिरा नेशनल स्कूल,
वाकड़,पुणे

चित्र साभार गूगल 

शुक्रवार, 28 मार्च 2014

मच्छर जी

बाल कविता : डा. सतीश चन्द्र भगत
खून चूसते हैं मच्छर जी,
खूब नाचते बीन बजाते.
 रात रात भर भन भन करते,
 बिना फीस के सुई लगाते,
डा. सतीश चन्द्र भगत 
 जन्म : 9 फरवरी 1962, बनौली, दरभंगा (बिहार) 
 प्रकाशन : कई बाल कविता संग्रह प्रकाशित
 पता : पो. बनौली, दरभंगा-847106 (बिहार)

मंगलवार, 7 जनवरी 2014

जब हाथी का नम्बर आया - रामकुमार गुप्त

बाल कविता : रामकुमार गुप्त

कूँ कूँ कूँ पिल्ले ने गाया, 
चूँ चूँ चूहे के मन भाया.
हारमोनियम को बन्दर ने,
मस्ती में हो खूब बजाया.
भालू की बंशी पर लोमड़ 
गाते तनिक नही शरमाया.
नाचा मोर भोर होने तक,
ऐसा अपना रंग जमाया.
कोयल रानी थी संचालक,
जब हाथी का नम्बर आया.
झूम चला वह जैसे चढ़ने ,
 टूटा  मंच, गिरा-चिल्लाया.

रामकुमार गुप्त

जन्म : 30.12.1944, भिनगा श्रावस्ती
शिक्षा : एम. ए.(अर्थ शास्त्र, समाज शास्त्र, हिन्दी); बी.टी. 
प्रकाशन : बाल साहित्य के क्षेत्र मेँ लम्बे समय से सक्रिय. प्रमुख पत्र-पत्रिकाओ/संकलनों मे सैकड़ों रचनाएं प्रकाशित. 
कार्य क्षेत्र : पूर्व प्रवक्ता, कृषक समाज इंर कालेज, गोला गोकर्णनाथ, खीरी 
 सम्पर्क : निक मंगलादेवी मन्दिर,

 गोला गोकर्णनाथ, खीरी
262802 (उ. प्र.) 
मो. न. 093070 32899
सभी चित्र गूगल सर्च से साभार