बाल-मंदिर परिवार

हमारे सम्मान्य समर्थक

शनिवार, 28 मई 2011

पंडित श्री गजराज -काका हाथरसी





मम्मी जी ने बनाए हलुआ-पूड़ी आज , 
आ धमके घर अचानक , पंडित श्री गजराज .
पंडित श्री गजराज ,सजाई भोजन थाली , 
तीन मिनट में तीन थालियाँ कर दीं खाली .
मारी एक डकार ,भयंकर सुर था ऐसा , 
हार्न दे  रहा हो मोटर का ठेला जैसा .
मुन्ना मिमियाने लगा , पढने को न जाऊं , 
मैं तो   हलुआ खाऊंगा बस , और नहीं कुछ खाऊं  .
और नहीं कुछ खाऊं  ,रो मत प्यारे ललुआ ,
 पूज्य गुरूजी ख़तम कर गए सारा हलुआ .
तुझे अकेला हम हरगिज न रोने देंगे , 
चल चौके में , हम सब साथ साथ रोयेंगे . 
 
काका हाथरसी (मूल नाम- प्रभु नाथ गर्ग)
जन्म : 18 सितम्बर , 1906 ,हाथरस    
हिंदी हास्य  कविता के सशक्त हस्ताक्षर . अपने समय में मंचों के पर्याय थे . बच्चों के लिए भी लिखा .  
 निधन :  18 सितम्बर ,1995

*यह  कविता कुण्डलियाँ छंद में है. 

5 टिप्‍पणियां:

  1. काका जी बड़े ही सरल , सहज एवं नए लेखकों के प्रोत्साहक थे . नंदन सितम्बर , 1995 में मेरी एक कहानी जादुई जंजीर प्रकाशित हुयी थी . तब उन्होंने लिखा था -
    जादू मन पर कर गयी वह जादुई जंजीर ,
    इसी तरह चलते रहें प्रिय संजय के तीर .

    जवाब देंहटाएं
  2. काका "हाथरसी" जी की तो बात ही निराली है!

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत मज़ेदार .....काकाजी को नमन!

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत बढ़िया....मैं काकाजी की गोद में खूब खेली हूं....
    अब यादें हैं...

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी के लिए अग्रिम आभार . बाल-मंदिर के लिए आपके सुझावों/ मार्गदर्शन का भी सादर स्वागत है .