इक चिड़िया कूदी आँगन में,
ढूँढ रही कुछ दाने।
पाए कुछ चावल के दाने,
लगी कुतर कर खाने।
मस्ती में भर, कभी फुदकती,
चीं चीं लगती गाने।
मुँह में एक मिर्च का टुकड़ा,
पहुँच गया अनजाने।
सी सी कर चिल्लाई, नल पर
पहुँची वह घबराकर।
ताली बजा हँसे सब बच्चे,
फुर्र उड़ी शरमाकर।
डॉ. मधु भारती
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के लिए अग्रिम आभार . बाल-मंदिर के लिए आपके सुझावों/ मार्गदर्शन का भी सादर स्वागत है .