एक लड़का ऐसा,
जिसके दांत थे टेढ़े मेढ़े ,
दो दांतों में लगा था कीड़ा ,
एक सड़ गया पूरा .
जब पापा ने उसके
तीन दांत उखड़वाये
वह चिल्लाया इतने जोर से
भाग गए सब डर के
फिर उसने जब मंजन करके
अपने दांत चमकाए ,
अपनी तारीफ़ सुनकर ,
मन ही मन मुस्काया .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के लिए अग्रिम आभार . बाल-मंदिर के लिए आपके सुझावों/ मार्गदर्शन का भी सादर स्वागत है .