[] बाल मंदिर के लिए ऐसी रचनाओं का सदैव सादर स्वागत है , जिनसे बच्चों का स्वस्थ मनोरंजन , ज्ञान वर्धन एवं चारित्रिक संवर्धन हो सके .
[] आप अपनी रचनाएँ हमें ई-मेल अथवा डाक-पते पर भी प्रेषित सकते हैं .
[] रचनाओं के प्रकाशन हेतु कोई शुल्क नहीं लिया जाता और न ही किसी प्रकार का पारिश्रमिक दे पाना हमारे लिए संभव है .
[] रचनाओं में आवश्यकता अनुसार परिवर्तन भी किया जा सकता है किन्तु यदि लेखक को आपत्ति होगी तो उस रचना को हटा दिया जाएगा.
[] हमारे इस प्रयास से देश की भावी पीढ़ी को यदि थोडा-सा भी आनंद प्राप्त हो सका तो हमारे लिए वह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी .
[] इस प्रयत्न के माध्यम से हम बाल साहित्य के उन रचनाकारों को नमन भी कर पा रहे हैं , जो बच्चों को कुछ अद्भुत - नवीन और जीवनोपयोगी सामग्री प्रदान करने की दिशा में प्रण-प्राण से संलग्न हैं .
[] हार्दिक शुभकामनाओं सहित .
[]डा. नागेश पांडेय 'संजय', संपादक -'बाल-मंदिर',निकट रेलवे कालोनी , सुभाष नगर, शाहजहांपुर-242 001(उ.प्र.)
[]dr.nagesh.pandey.sanjay@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के लिए अग्रिम आभार . बाल-मंदिर के लिए आपके सुझावों/ मार्गदर्शन का भी सादर स्वागत है .