बाल-मंदिर परिवार

हमारे सम्मान्य समर्थक

रविवार, 26 दिसंबर 2010

शिशुगीत _ अरविंद पाण्डेय ' भइया '

शिशुगीत 
अरविंद पाण्डेय ' भइया '
गंदे - संदे कपड़े पहने ,
खेल - खाल कर धूल .
बस्ता लेकर गधेराम जी ,
जा पहुँचे स्कूल .
जोड़ -घटाना  , गुणा - भाग से ,
उनका सर चकराया .
पढ़ा - पढ़ा कर हारे टीचर ,
उन्हें न पढना आया .
पढना- लिखना उन्हें न भाया ,
बोले -" पढ़ना बंद .
धोबी जी के घर रहने में
है सच्चा आनंद ."
मोटू जी 
मोटू जी की चाल निराली
धम्मक धम्मक हाथी वाली
किस चक्की का आटा खाते
कैसे मोटे होते जाते ?
आटा वही मैं खाऊँगा 
मैं भी मोटा हो जाऊँगा। 

बन्दर मामा  

बन्दर मामा पहन पाजामा
बडी जोर से दौड़े। 
टांग फंस गयी पाजामे मे
हाथ पैर सब तोड़े। 

 कोयल बहना 
कोयल बहना मानो कहना
प्यारा प्यारा गीत सुनाओ।
अब तो मौसम चला गया है
यह कह कर मत हमें रुलाओ।

अरविंद पाण्डेय ' भइया '
जन्म : खुटार ,शाहजहांपुर , 1976 
शिक्षा : एम. ए. (हिन्दी) 
बच्चों के लिये खूब कविताएँ लिखीं।  
बाल भारती, लोट पोट, बाल हंस, स्वतंत्र भारत, बाल साहित्य समीक्षा, अमर उजाला आदि अनेक पत्रिकाओ मे रचनाएँ छपी. 
पिछ्ले दिनों आकस्मिक निधन हो गया.
मो.- बजरिया ,
खुटार ,शाहजहांपुर .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के लिए अग्रिम आभार . बाल-मंदिर के लिए आपके सुझावों/ मार्गदर्शन का भी सादर स्वागत है .