शिशु गीत :डा. राजीव पांडेय
 नटखट बंदर
 है अलबेला , 
छीन झपट कर 
खाए केला . 
जब भर जाता
 पूरा पेट ,
 तब जाता वह
 उल्टा लेट ***

 व्यवसाय से चिकित्सक
 डा. राजीव पांडेय जी की 
बच्चों के लिए दो पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं . 
संपर्क : डाकघर के सामने , पुवायां , शाहजहांपुर (उ. प्र.)
 
नटखट बन्दर पर सरल सहज शिशुगीत के लिए डा. पांडे को बधाई .
जवाब देंहटाएंबढ़िया शिशुगीत .
जवाब देंहटाएंकित्ता प्यारा गीत..मजा आ गया.
जवाब देंहटाएं____________________
'पाखी की दुनिया' में भी आपका स्वागत है.
पाण्डे जी चिकित्सक हैं और इतना अच्छा बाल साहित्य लिखते हैं . उनकी अन्य रचनाओं की प्रतीक्षा रहेगी .
जवाब देंहटाएं